अगर धोखे से दूसरे के अकाउंट में चला जाए पैसा, तो बिना डरे करे ये काम

dusro ke khaate me galti se paise transfer hojaye toh kare ye kaam

इन्टरनेट की दुनियां में आजकल सब काम चुटकियों में हो जाते है उसमें सबसे आसान काम है ऑनलाइन बैंकिंग करना जिससे हम पैसे लेन-देन करते है। कभी-कभी गलती से हम दूसरों के खाते में पैसे ट्रांसफर कर देते है जो बहुत बड़ा चिंता का विषय है वैसे तो ऑनलाइन बैंकिंग करते समय बहुत से ऑप्शन्स होने के कारण गलती होने की कम संभावनाएं होती है लेकिन फिर भी कभी ऐसी गलती आपसे हो जाये तो बिना डरे आप यह काम करे जिसे हम बताने वाले है।

इन्हें भी पढ़ें:

 गलती से दुसरो के खाते में चले जाए पैसे तो करे ये काम

बैंक में सुचना दीजिये

अगर आपसे गलती से किसी और के खाते में पैसे चले जाये तो तुरंत आप बैंक में इस बात की सुचना दें, बैंक उस अकाउंट होल्डर से बात-चित करेगा और उससे पैसे रिटर्न मांगेगा और अगर वह व्यक्ति पैसे रिटर्न करदे तब तो ठीक है लेकिन अगर वह पैसे देने से इंकार करदे तो आप उस व्यक्ति के खिलाफ कोर्ट में केस कर सकते है।

● आपका और उस व्यक्ति का खाता एक ही बैंक में हो तो लाभ आपका है

पैसे भेजने वाला और पैसे गलती से प्राप्त करने वाला व्यक्ति अगर दोनों का खाता एक ही बैंक में हो तो बैंक का प्रोसेस जल्दी होता है, रिज़र्व बैंक के टर्म्स एंड कंडीशन्स के हिसाब से  लाभार्ति के खाते का सही विशलेषण देना अकाउंट लिंक करने वाले की जिम्मेदारी है और अगर किसी कारण खाता धारक से नंबर लिंक करने में गलती होती है तो बैंक इसके लिए जिम्मेदार नही होगा और आपको पर्सनली केस दर्ज करवाना होगा।

तो दोस्तों जब भी आप इंटरनेट बैंकिंग करे तो ध्यानपूर्वक करे ताकि ऐसी कोई भी समस्या का सामना न करना पड़े जिससे आपको किसी भी प्रकार की हानि हो, उम्मीद है यह पोस्ट आपके लिए फायदेमंद साबित होगी।

4 Replies to “अगर धोखे से दूसरे के अकाउंट में चला जाए पैसा, तो बिना डरे करे ये काम

  1. आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि- आपकी इस प्रविष्टि के लिंक की चर्चा कल सोमवार (17-10-2016) के चर्चा मंच "शरद सुंदरी का अभिनन्दन" {चर्चा अंक- 2498} पर भी होगी!
    शरदपूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

  2. Sir mujhe job diluga bol Kar mere pese Lilia fir Mene kaha job to bole ki apka pesa waps ho jayga for bole ki apka pesa waps Nahi Hoga piz help na ho job dilai n hi pesha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.