कैसे चुने मजबूत और सुरक्षित पासवर्ड ?

kaise chune majboot aur surakshit password

आप ईमेल, फेसबुक और अन्य कई ऐसी ऑनलाइन सेवाओं का प्रयोग करते है, जो सिर्फ आपके यूजर नाम या ईमेल आईडी और गोपनीय पासवर्ड से ही खुलती है| सोचो.. क्या हो कि आपके ईमेल या फेसबुक खाते के पासवर्ड गलत हाथों  में लग जाए तो वे आपके खाते से क्या क्या नहीं कर सकते?

आज जब हम बैंकिंग सुविधाओं से लगाकर अपने व्यक्तिगत और दफ्तर के कार्यों के लिए इंटरनेट पर उपलब्ध विभिन्न  सेवाओं का प्रयोग करते है, तो यह अत्यंत आवश्यक हो जाता है की हमारा पासवर्ड मजबूत और सुरक्षित हो|

 

एक मजबूत पासवर्ड चुनने के लिए रखें इन बातों का ध्यान:

  1. लम्बाई कम से कम 8: पासवर्ड की लम्बाई कम से कम 8 वर्ण हो |
  2. व्यक्तिगत जानकारी नहीं: अपना यूजर नाम, नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर पासवर्ड के रूप ने न रखें |
  3. आसान पासवर्ड नहीं: आसान से पासवर्ड न रखें, जैसे 1234, qwerty, abcd जैसे पासवर्ड न रखें |
  4. पूरा शब्द नहीं : कोई अंग्रेजी का पूरा शब्द जैसे school इत्यादि पासवर्ड के रूप में न रखें |
  5. सभी प्रकार के वर्ण हो: अपने पासवर्ड में निम्नलिखित चार श्रेणियों में से प्रत्येक प्रकार के वर्ण शामिल करें
    • बड़ी वर्तनी के अक्षर, जैसे A, B, C
    • छोटे अक्षर, जैसे a, b, c
    • अंक, जैसे 1, 2, 3
    • विशेष वर्ण, जैसे ` ~ ! @ # $ % ^ & * ( ) _ – + = { } [ ] | : ; ” ‘ < > , . ? /
  6. करें मिलते जुलते शब्दों का फेरबदल: अपने पासवर्ड में आप निम्न वर्णों का फेरबदल कर पासवर्ड को और मजबूत बना सकते है
    • 0 के स्थान पर o (शून्य के स्थान पर ‘ओ’)
    • o के स्थान पर 0 (‘ओ’ के स्थान पर शून्य)
    • 1 के स्थान पर l  (‘एक’ के स्थान पर ‘एल’)
    • l के स्थान पर 1  (‘एल’ के स्थान पर ‘एक’)
    • 5 के स्थान पर S (‘पांच’ के स्थान पर ‘एस’)
    • S के स्थान पर 5 (‘एस’ के स्थान पर ‘पांच’)
    • 5 के स्थान पर $ (‘पांच’ के स्थान पर ‘डॉलर’)
    • इत्यादि,
    • जैसे, “facebook2015′  के स्थान पर ‘faceb00k2ol$’ बहुत ज्यादा मजबूत पासवर्ड है और आपको याद रखने में भी आसान होगा|

अपने पासवर्ड को सुरक्षित रखने के लिए रखें इन बातों का ध्यान:

  • पासवर्ड आपका हस्ताक्षर है: आपका पासवर्ड आपके हस्ताक्षर के समान है, इसे किसी अन्य के साथ साझा न करें, यदि कोई अन्य व्यक्ति भी आपके पासवर्ड से लॉग इन कोई कार्य करता है तो वह कार्य आपके द्वारा किया हुआ माना जाएगा|
  • शेयर किया है तो काम के बाद बदल दें: यदि किसी अत्यंत आवश्यक कार्यवश किसी के साथ पासवर्ड साझा करना ही पड़े, तो आप उस कार्य की बाद में समीक्षा कर लें और कार्य संपन्न होने के बाद अपना पासवर्ड जरुर बदल लें|
  • कंप्यूटर के आसपास लिखकर न रखें: अपना पासवर्ड हमेशा याद कर के ही रखें, इसे अपने कंप्यूटर, कीबोर्ड इत्यादि के आसपास लिखकर न रखें|
  • एक पासवर्ड सभी जगह नहीं: सभी वेबसाइट और ऑनलाइन अकाउंट का एक ही पासवर्ड न रखें, सबके लिए अलग पासवर्ड चुने
  • फोन पर न बताएं: कोई व्यक्ति आपके ऑफिस या बैंक से फोन करने का दावा कर आपसे आपका पासवर्ड, पिन इत्यादि जानने की कोशिश कर सकता है, किसी के साथ फोन पर गोपनीय जानकारियां शेयर न करें|

अन्य उपयोगी लेख:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.