रखें ये सावधानियाँ तो नहीं होगा आपका अकाउंट हैक

ऑनलाइन सुरक्षा और सावधानियाँ

आये दिन आप सुनते रहते होंगे कि कई लोगों का जीमेल, फेसबुक या कोई और अकाउंट हैक हो गया| अकाउंट हैक होने पर हैकर आपके अकाउंट से आपके मित्रों और अन्य संपर्क के लोगों को गलत सामग्री भेज सकते है और आपकी व्यक्तिगत और गोपनीय जानकारियाँ चुरा सकते है|

ऑनलाइन सुरक्षित रहने के लिए सावधानियाँ 

यहाँ हम जानेंगे कि वे क्या सावधानियाँ है जो हमारे ऑनलाइन अकाउंट, कंप्यूटर, मोबाइल इत्यादि को सुरक्षित रखती है |

१. छोटा और आसान पासवर्ड न रखें |

सिर्फ नंबर, एक अक्षर या नाम वाला छोटा पासवर्ड किसी के लिए भी अनुमान लगाना आसान होता है, इसलिए पासवर्ड  हमेशा ऐसा रखें जिसमें बड़े, छोटे करैक्टर, स्पेशल करैक्टर और नंबर इन सबका मिश्रण हो|

२. सभी वेबसाइट पर एक ही पासवर्ड न रखें |

यदि इन्टरनेट पर आपके बहुत सारी वेबसाइट पर अकाउंट है तो उन सब पर एक ही समान पासवर्ड न रखें, इससे एक वेबसाइट पर पासवर्ड हेक होने पर आपके सारे अकाउंट के हेक होने का खतरा बढ़ जाता है|

सभी अकाउंट के लिए अलग अलग पासवर्ड रखने के लिए आप  पासवर्ड मेनेजर टूल्स जैसे ‘LastPass’ का प्रयोग कर सकते है , ये टूल आपके लिए हर वेबसाइट पर अलग अलग पासवर्ड सेट करेंगे और आपको उन सभी पासवर्ड को याद रखने के झंझट से भी निजात दिलाएंगे |

३. किसी भी अनजान ईमेल और सन्देश के लिंक और अटैचमेंट को न खोलें |

यदि आपके ईमेल, फेसबुक या किसी अन्य अकाउंट पर अनजान सेन्डर से कोई ऐसा ईमेल या सन्देश आया है जो आपको उसे खोलने का लालच दे रहा है या आपको किसी विडियो, फोटो दिखाने का वादा कर रहा है, तो उसे न खोलें| आप उसे खोले बिना उस ईमेल की सामग्री के बारे में इन्टरनेट पर खोज और जान सकते है|

४. ओपन और अनजान वाई-फाई का प्रयोग न करें |

यदि आपको किसी सार्वजनिक स्थान या किसी व्यावसायिक प्रतिष्ठान में मुफ्त वाई.फाई मिल रहा है तो उसे पुर्णतः विश्वनीय होने पर ही प्रयोग करें| यदि आप किसी गलत वाई.फाई से इन्टरनेट का प्रयोग करेंगे आपका डाटा गलत हाथों में जा सकता है|

५. एंटी वायरस सॉफ्टवेर का प्रयोग करें  |

अपने कंप्यूटर, मोबाइल इत्यादि पर एंटी-वायरस सॉफ्टवेर का प्रयोग करें और नियमित स्कैन करते रहे|

६. किसी भी लुभावने ऑफर, लौटरी इत्यादि को बिना जाने पहचाने न ही खोलें और न ही उनका जवाब दें |

७. व्यक्तिगत जानकारियां इन्टरनेट पर सार्वजनिक न होने दें |

अपनी व्यक्तिगत जानकारियां जैसे मोबाइल नंबर, ईमेल, जन्म की तारीख, माँ का नाम इत्यादि इन्टरनेट पर सार्वजनिक न होने दें | ये जानकारियां बहुत संवेदनशील होती है और इन्हें बैंक और अन्य प्रतिष्ठान फ़ोन पर हमारी पहचान करने के लिए उपयोग करते है |
फेसबुक, गूगल प्लस इत्यादि सोशल मीडिया वेबसाइट की सिक्यूरिटी सेटिंग्स में जाकर देख लें कि आपकी कौन कौन सी व्यक्तिगत जानकारियां सार्वजनिक हो रही है, आप उस सेटिंग को बदल कर उन्हें नियंत्रित कर सकते है |

८. मोबाइल पर कोई एप इनस्टॉल करते समय भी रहें सावधान |

अपने मोबाइल पर किसी भी अनजान एप को इनस्टॉल करते समय ध्यान रखें कि आप उस एप को क्या क्या ‘अनुमति’ दे रहे है | यदि आपको लगता है कि वह एप अनावश्यक रूप से आपके डाटा और मोबाइल फ़ोन को एक्सेस करने की अनुमति मांग रहा है तो उसे न इनस्टॉल करें |

९. किसी अनजान और सार्वजनिक कंप्यूटर पर पासवर्ड सेव न करें|

किसी वेबसाइट पर आपके पासवर्ड डालने पर ब्राउज़र आपको उस पासवर्ड को सेव करने के लिए पूछता है, यदि ये आपका अपना व्यक्तिगत कंप्यूटर नहीं है तो भूल कर भी वहां पासवर्ड सेव न करें |

१०. ऑनलाइन पेमेंट के समय रहें सावधान |

वैसे तो ऑनलाइन पेमेंट के लिए बैंक अकाउंट का यूजर आई.डी. पासवर्ड और अन्य जानकारी डालना अनिवार्य है और यह नियम क्रेडिट कार्ड के लिए भी  है, लेकिन ऑनलाइन पेमेंट सिर्फ विश्वनीय वेबसाइट पर ही करें |
ध्यान रखें कि पेमेंट के समय वेबसाइट का पता ‘https://” से ही शुरू हो और पते से पहले ताले का हरा निशान जरुर हो |

११. सॉफ्टवेर अपडेट रखें |

अपने कंप्यूटर पर ब्राउज़र, जावा, एंटी-वायरस इत्यादि सॉफ्टवेर हमेशा अपडेट करके रखें, अपडेट सॉफ्टवेर के हेक होने का खतरा कम रहता है |

१२. अपने मोबाइल पर पासवर्ड लॉक रखें |

यदि आप नहीं चाहते कि आपकी अनुपस्थिति में कोई आपके मोबाइल की सामग्री को देखे या मोबाइल पर कोई एप इनस्टॉल कर दे, तो बेहतर है मोबाइल को पासवर्ड लॉक से सुरक्षित रखें |

१३. गलत वेबसाइट न खोलें |

यदि आप अश्लील या अन्य प्रकार की पायरेटेड सामग्री की खोज में गलत वेबसाइट या एप का इस्तेमाल करते है तो आपके कंप्यूटर और मोबाइल पर वायरस आने का खतरा बढ़ जाता है |

१४. कोई भी गलत प्रकार की सामग्री इन्टरनेट पर ना डालें |

इन्टरनेट पर आपके द्वारा डाली गयी सामग्री को कोई भी देख सकता है और आपके कंप्यूटर या मोबाइल फ़ोन के आई.पी. इत्यादि से ये भी पता लगाना भी आसान होता है कि ये सामग्री आपने ही डाली है |
इसलिए किसी भी प्रकार की मुसीबत से बचे रहने के लिए इन्टरनेट पर न कोई गलत और गैर क़ानूनी हरकत करें और न ही ऐसी कोई सामग्री जैसे फोटो, विडियो इत्यादि डालें |

इन्टरनेट पर सावधानियाँ, इन्टरनेट पर कैसे रहें सुरक्षित, internet par kaise rahen safe surakshit.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.