IRCTC पर तत्काल रेल टिकट फटाफट बुक करने का नायाब तरीका

तत्काल रेल टिकट फटाफट बुक

टेढ़ी खीर है IRCTC पर तत्काल टिकट कन्फर्म  बुक करना

भारतीय रेल की ऑनलाइन टिकट बुकिंग वेबसाइट IRCTC पर तत्काल टिकट कन्फर्म  बुक करना किसी राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा से कम नहीं होता, देश भर से लोग एक ही समय में बस कुछ सीमित सीटों के लिए टूट पड़ते है और सबकी एक ही शिकायत रहती है कि कितना भीं जल्दी करो सीट कन्फर्म ही नहीं होती |

इन्हें भी पढ़ें:

IRCTC पर तत्काल टिकट कन्फर्म  बुक करने का तरीका

लेकिन क्या आप एक ऐसा नायब तरीका जानना चाहेंगे, जिससे  IRCTC पर कन्फर्म तत्काल टिकट पाना बहुत आसान हो जायेगा |

1. इसके लिए आपको कंप्यूटर पर ब्राउज़र के रूप में ‘गूगल क्रोम’ या ‘मोजिल्ला ब्राउज़र’ का इस्तेमाल करना होगा|

2. ब्राउज़र में सबसे पहले निश्चित कर लें कि आपको ब्राउज़र की बुकमार्क (Bookmark) टेब नजर आ रही हो | अगर नजर नहीं आ रही है तो ब्राउज़र की सेटिंग में जाकर इसे चालू कर दें|

IRCTC पर तत्काल रेल टिकट

3. अब गूगल खोज में जाएँ और ‘magic fill’ या ‘magic autofill’ लिख कर खोजें, और पहले ही लिंक पर जाएँ |

IRCTC पर तत्काल रेल टिकट magic auto fill
4. निम्न लिंक होना चाहिये  :

5.  मैजिक ऑटोफिल : तत्काल रेल टिकट बुक करते समय सबसे अधिक समय यात्रियों का विवरण भरने में ही लगता है| मैजिक ऑटो-फिल नाम का यह टूल आपके उसी समय को बचाने के लिए कार्य करेगा |

6. ‘Magic Autofill’ पेज पर नीचे जाकर ‘Reservation form’ बटन पर क्लिक करें |

7. इससे आपके सामने ‘IRCTC’ के यात्री रिजर्वेशन फॉर्म जैसा ही एक फॉर्म खुलेगा |

8. इस फॉर्म में तत्काल टिकट के सारे यात्रियों, बच्चों, बोर्डिंग स्टेशन कोड, मोबाइल नंबर इत्यादि के विवरण भर लें |

9. पूरा विवरण भरने के बाद पेज के अंत में दिये ‘I’m Feeling Lucky’  बटन पर क्लिक करें |

 10. इससे अगले पेज पर आपको ‘Magic Autofill’ नाम से बटन नजर आएगा |

11. इस बटन को पकड़ के खींचकर ब्राउज़र के बुकमार्क (Bookmark) टेब के शामिल कर दें |

ये बटन ही आपके लिए मैजिक बटन का कार्य करेगा |

12. इसके बाद, IRCTC की वेबसाइट पर तत्काल टिकट बुक करते समय जैसे ही “यात्रियों के विवरण” के पेज पर पहुंचे, तो अपने ब्राउज़र के बुकमार्क (Bookmark) पर शामिल किये इस बटन को क्लिक कर दें, इससे आपके सारे यात्रियों का रिजर्वेशन फॉर्म अपने आप ही भर जायेगा|

13. आपके यात्रियों के विवरण फॉर्म के भरने के बाद, आप केप्चा (Capcha) इत्यादि भर के अपने रिजर्वेशन को जारी करें|

इस टूल की मदद से आपका रिजर्वेशन फॉर्म एक ही क्लिक में भर जायेगा और आपके टिकट बुकिंग में लगने वाला समय बहुत कम हो जायेगा| इससे आपके कन्फर्म तत्काल टिकट मिलने की सम्भावना कई गुना बढ़ जाएगी|

कुछ और उपयोगी टिप्स:

  1. तत्काल टिकट में एक और श्रेणी होती है जिसका नाम है ‘Premium tatkal’ (प्रीमियम तत्काल)| इसका किराया वैसे तो लगभग तत्काल के बराबर ही रहता है, लेकिन ज्यादा मांग होने पर किराया बढ़ भी सकता है| यदि आपको तत्काल टिकट बुक करना बहुत ही आवश्यक है तो ‘Tatkal’ की बजाय टिकट बुक कराते समय ‘Premium Tatkal’ श्रेणी का चुनाव करें |
  2. तत्काल टिकट बुक होने के नियत समय से 5 मिनट पहले IRCTC की वेबसाइट में लॉग इन कर लें, लॉग इन होने के  बाद अपने वेबसाइट के सेशन को टाइमआउट न होने दें|
  3. सभी यात्रियों के पहचान पत्र, अपना डेबिट कार्ड, ऑनलाइन पेमेंट की डिटेल्स, अपना मोबाइल नंबर इत्यादि पास ही रखें| फॉर्म भरते या पेमेंट करते समय आपको इनकी जरुरत पड़ सकती है  |
  4. Capcha भरते समय उसे बहुत सावधानी से पढ़ें फिर भरे क्यों कि Capcha गलत होने पर आपका 10-20 सेकंड का समय व्यर्थ हो जाता है| Capcha समझ में न आये तो Capcha के फोटो के पास दिए रीलोड के बटन से उसे रीलोड करें और फिर भरें |
  5. पेमेंट नेटबैंकिंग से ही करें क्यों कि डेबिट या क्रेडिट कार्ड की बजाय नेटबैंकिंग से पेमेंट जल्दी होता है 
  6. अच्छी इन्टरनेट स्पीड के कंप्यूटर का प्रयोग करें |
  7. टिकट बुक कराते समय कंप्यूटर में ब्राउज़र के अलावा सारे प्रोग्राम बंद कर दें, इससे कंप्यूटर और ब्राउज़र भी फ़ास्ट स्पीड से काम करेंगे |
आपको यात्रा मंगलमय हो 🙂

अन्य पोस्ट, शायद आपको पसंद आये:

irctc par tatkal rail ticket kaise book karen, तत्काल रेल टिकट बुकिंग फटाफट

21 Replies to “IRCTC पर तत्काल रेल टिकट फटाफट बुक करने का नायाब तरीका

  1. isse achha hai ki aap irctc account me hi master list bana le apni familiy members ki or booking ke time direct one click se detail fill kare. type karne ki jarurat nahi padegi.

  2. इस तरह की autofill sites का एक २ बार इस्तेमाल करने पर irctc आपके अकाउंट को ब्लाक कर देती हे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.