कितना आसान है अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करना, मोबाइल पर बिना इन्टरनेट के भी |

बैंक USSD सेवा

अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए अब आपको इन्टरनेट की आवश्यकता नहीं होगी न ही आपको बैंक की वेबसाइट या मोबाइल एप में लॉग इन करना पड़ेगा |

कहीं भी, कभी भी यदि आप अपने बैंक खाते की जमा राशी की जानकारी चाहते है तो बस एक बेसिक मोबाइल फोन की काफी है |

आइये जानते है कैसे हम अपने मोबाइल फोन से बिना इन्टरनेट के भी बैंक बैलेंस जान सकते है |

  1. अपने बैंक खाते के साथ रजिस्टर किये गए मोबाइल नंबर से *99# डायल करें |
  2. ऐसा करने पर आपके पास NUUP (National Unified USSD Plateform) से निम्न सन्देश प्राप्त होगा

  3. यहाँ अपने बैंक नाम के कम से कम पहले तीन अक्षर लिखें और सेंड करें, जैसे ICICI Bank के लिए मैंने icici लिख कर भेजा 

  4. इसके बाद आपके पास निम्न सन्देश आएगा 
    बिना इन्टरनेट के बैंकिंग
  5. “बैलेंस इन्क्वायरी’ यानि अपने खाते में जमा शेष राशी की जानकारी के लिए 1 लिखकर सेंड करें 
    बैंकिंग मोबाइल पर
  6. इसके बाद आपको आपके बैंक खाते के  बैलेंस का सन्देश निम्न प्रकार से प्राप्त होगा |
    मोबाइल बैंकिंग
हैं ना आसान, अपने खाते का बैलेंस जानना कही भी-कभी भी बिना इन्टरनेट के? 
आप *99# के सेवा से अपने खाते के बैलेंस जानने के अतिरिक्त कई अन्य बैंकिग कार्य कर सकते है, जैसे
  1. मिनी स्टेटमेंट 
  2. पैसे भेजना 
  3. अपनी MMID जानना 
  4. MPIN प्राप्त करना, इत्यादि 
हालाँकि बैंक की तरफ से ये सेवा मुफ्त में उपलब्ध करवाई जाती है, लेकिन आपके मोबाइल नेटवर्क द्वारा एक USSD सेशन के 1.5   रूपये चार्ज किये जायेंगे |

यदि ये जानकारी आपको उपयोगी लगे तो अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें |

*९९#, *99# बैंकिंग, NUUP Banking, बिना इन्टरनेट मोबाइल बैंकिंग, bina internet mobile banking, banking, digital India, digital bharat

8 Replies to “कितना आसान है अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करना, मोबाइल पर बिना इन्टरनेट के भी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.