अपनी रूचि के क्षेत्र में रोजगार के लिए सस्ते कोर्स

आजकल महंगी डिग्री और ट्रेनिंग के बाद भी बहुत से लोगों के लिए जॉब हासिल करना टेढ़ी खीर साबित हो रहा  है| और बहुत से लोग ऐसे है जिन्हें उस विषय का ज्ञान और अनुभव तो बहुत है लेकिन सर्टिफिकेट या डिग्री के अभाव में उनका करियर आगे नहीं बढ़ पा रहा है|

भारत सरकार और दिल्ली सरकार के उपक्रमों के संयुक्त प्रयास से वी-स्किल्स (vSkills) नाम से शुरू किया गया सर्टिफिकेशन कार्यक्रम ऐसे लोगों के लिए उम्मीदों की नई किरण साबित होगा|

यह एक ऐसा कार्यक्रम है जिसके जरिये आप अपने पसंद के किसी भी क्षेत्र या विषय में अपने ज्ञान और अनुभव के लिए सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ‘सर्टिफिकेट’ प्राप्त कर सकते है|

यह सर्टिफिकेट आपके करियर को आगे बढ़ाने में निम्न प्रकार से उपयोगी सिद्ध होता है.

  1. आपके ज्ञान, हुनर और अनुभव को प्रमाणित करता है
  2. अपने रिज्यूमे और प्रोफाइल में वजन लाता है
  3. इस सर्टिफिकेट के दौरान पढाई से विषय पर आपका ज्ञान और समझ और पक्की हो जाती है
  4. monsterindia.com और shine.com जैसी जॉब प्रोफाइल वेबसाइट पर आपके प्रोफाइल के साथ ‘vSkills Certified’ लिखा जाता है
  5. आपका प्रोफाइल विभ्भिन कंपनियों को भेजा जाता हैं, जिन्हें इन स्किल्स की जरुरत होती है, इससे आपके जॉब पाने की संभावना बढ़ जाती है
  6. इन सर्टिफिकेट्स के लिए कोई न्यूनतम शेक्षणिक योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है, इसे उस विषय का ज्ञान या रूचि रखने वाला कोई भी अभ्यार्थी दे सकता है
  7. इसके लिए कोई समय सीमा नहीं है आप इसे कभी भी दे सकते है
इस सर्टिफिकेट के लिए रजिस्टर करने के बाद आपको कोर्स के लिए ‘पाठ्य सामग्री’ मिलेगी | आप उस सामग्री या किसी भी अन्य प्रकार से कोर्से की तयारी कर सकते है|
जब आपको लगे की आप इस कोर्स के लिए परीक्षा देने के लिए तैयार है, भारत में vSkills के परीक्षा केन्द्रों में जाकर सर्टिफिकेट के लिए परीक्षा दे सकते है| लगभग सभी परीक्षा में पास होने के लिए 50 % अंक आवश्यक है| सारे प्रश्न ऑब्जेक्टिव ( वस्तुनिष्ठ ) होंगे और कोई नकारात्मक मार्किंग नहीं होती है|
vSkills में कंप्यूटर, सुचना प्रोद्योगिकी, एकाउंटिंग, बैंकिंग, फाइनेंस सहित निम्न क्षेत्रों के विभ्भिन सर्टिफिकेट उपलब्ध है:
इन सर्टिफिकेट की कीमत 2670/- रूपये से प्रारंभ होती है और यह हर सर्टिफिकेट के हिसाब से अलग अलग हो सकती है, परन्तु आज बाजार में उपलब्ध कोर्स, ट्रेनिंग, डिग्री इत्यादि के मुकाबले यह कीमत बहुत ही कम और हर एक की पहुँच में है|

vSkills की वेबसाइट के लिए यहाँ जाएँ

vSkills, वी-स्किल्स, अपनी रूचि के क्षेत्र में रोजगार के लिए सस्ते कोर्स, करियर व रोजगार, Apni ruchi ke kshetra me rojgaar ke liye saste course

One Reply to “अपनी रूचि के क्षेत्र में रोजगार के लिए सस्ते कोर्स”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.