जीयो प्राइम ऑफ़र – 31 मार्च के बाद जीयो देगा 10 रुपए प्रति GB हाई स्पीड 4G डेटा, फ़ायदा उठाने का ये होगा तरीक़ा

  • मात्र 99 रुपया में उठा पाएंगे फिर से फायदा
  • हैप्पी न्यू ईयर ऑफ़र के समान ही रहेगा ऑफर
  • 303 के रिचार्ज में महीने  भर 30 GB 4G डेटा
Jio Prime Offer unlimited data voice call 2018

 

Jio Happy New Year Offer मार्च में नहीं होगा समाप्त. इस ऑफर का मार्च के बाद भी फायदा जियो यूजर्स को मिलेगा. यह कोई फेक खबर नहीं बल्कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मंगलवार को अपनी टेलीकॉम सेवा जियो के ग्राहकों को खुशखबरी देते हुए एक और शानदार होली का तोहफा दिया है. अंबानी ने अपने ग्राहकों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि आप सभी की वजह से ही जियो ने केवल 170 दिनों में 10 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया.

जीयो प्राइम ऑफ़र में मिलेगा “हैपी न्यू ऑफ़र वाला ही फ़ायदा”, लेकिन अब मुफ़्त नहीं होगी ये सेवा

इतना ही नहीं इस दौरान मुकेश अंबानी ने 31 मार्च 2017 को समाप्त होने वाली अपनी सेवाओं के बारे में भी कई और नई जानकारियां दीं. इस दौरान अंबानी ने जियो प्राइम ऑफर (Jio Prime Offer) भी पेश किया जिसके तहत यूजर्स को केवल 303 रुपये प्रतिमाह के तहत अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड डाटा मिलेगा.
Jio Happy New Year Offer का फायदा ऐसे मिलेगा

99 के रीचार्ज में साल भर के लिए ये ऑफ़र होगा चालू- जीयो प्राइम

जियो ग्राहकों के लिए 99 रुपये की मेंबरशिप जारी की और बताया कि मौजूदा 10 करोड़ जियो ग्राहक और 31 मार्च 2017 तक जियो से जुड़ने वाले नए यूजर्स ही यह सदस्यता ले सकेंगे.

जियो प्राइम ऑफर के तहत सदस्यों को मार्च 2018 तक अनलिमिटेड फायदा मिलते रहेंगे. जियो के सभी टैरिफ प्लान्स में वॉयस कॉलिंग दुसरे नेटवर्क पर देशभर में पूरी तरह पहले की तरह मुफ्त रहेगी.

साथ ही आने वाले महीनों में डाटा क्षमता दोगुना की जाएगी. जियो प्राइम मेंबर्स न्यू ईयर ऑफर के तहत आने वाले लाभों को 31 मार्च 2018 तक ले सकेंगे. जिन लोगों को प्राइम मेंबरशिप नहीं मिली है वे इसके लिए 31 मार्च तक जियो से जुड़ सकते हैं.

जियो प्राइम मेंबरशिप के बारे में जाने-

-1 मार्च,2017 से जियो प्राइम मेंबरशिप लॉन्च होगी.

-प्राइम मेंबर्स को जियो मीडिया बुके मिलेगा, जिसमें जीयो म्यूज़िक, जीयो टीवी, जीयो मैगज़ीन सहित जीयो के सभी डिजिटल एप शामिल है

-इसके तहत उन्हें एक साल के लिए हैपी न्यू ईयर ऑफर वाली  सर्विस मिलेगी.

-जियो प्राइम मेंबर्स को और 12 महीने हैप्‍पी न्‍यू ऑफर का फायदा मिलेगा यानि की मार्च, 2018 तक.

-जियो प्राइम मेंबर्स की फीस 99 रुपये सालाना होगी, जिसे एकबार में देना होगा.

-मेंबर्स हर महीने 303 रुपये का रीचार्ज करवाना  होगा

20 Replies to “जीयो प्राइम ऑफ़र – 31 मार्च के बाद जीयो देगा 10 रुपए प्रति GB हाई स्पीड 4G डेटा, फ़ायदा उठाने का ये होगा तरीक़ा

    1. Calling अनलिमिटेड, डेटा 1 GB/ 2 GB प्रतिदिन रीचार्ज के अनुसार

      1. 99 ki membership lene k baad agar 303 ka recharge marenge to april me 5gb extra data milega right, lekin jab hum fir april month end me fir 303 rs ka recharge marunga to vapas mujhe 5 gb extra data milega kya

    1. यदि आप ज़्यादा इंटरनेट का उपयोग नहीं करते सिर्फ़ फ़्री कालिंग करते है, तो prime member बन कर 149 का रीचार्ज करें, उसमें 2 GB data महीने भर के लिए मिलेगा।

      रीचार्ज हर महीने ज़रूरी है, यदि इंटरनेट का उपयोग ज़्यादा है तो 303 का रीचार्ज बेस्ट रहेगा

  1. 300 rs me to ab airtel bhi de rahi hai or jaha tak mera manna hai to ye ham sabhi bahut mahna pad rha hai kyonki 303 ka recharge har koi ni use kr pata hai or wo bhi har month bhai airtel hi mst hai agar game 300 hi kharch karne hai to airtel use krenge jio ka network rural me chale jao vaha To bilkul bhi ni aata hai or fr hamari Indian company hone ka kya fayda
    Jio ka 303 vale recharge ko 200 rs me dena chahiye data 10 gb de
    Or maximum insham 5 gb se jyada ni use kr pata hai month me

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.