3 दिन की बैटरी बैकअप वाला बजट फोन हुआ लांच, जाने इसके बारे में…..

Asus power house smartphone

आखिरकार आसूस ने एक ऐसा फ़ोन लांच कर ही दिया जिसके स्मार्टफोन यूज़र्स को बेसब्री से इंतेजार था। एक ऐसा फ़ोन जिसे बार-बार चार्ज न करना पड़े। आसूस का दावा है कि रेगुलर यूसेज पर भी यह फोन 3 दिन का बैटरी बैकअप दे देगा। इस फ़ोन का नाम है आसूस ज़ेनफोन 3S मैक्स ZC521TL


फ़ीचर्स की बात करें तो ज़ेनफोन के इस मॉडल में आपको 5.2 इंच का HD IPS 2.5 इंच कर्व डिस्प्ले मिलेगा। इसमें 64 बिट 1.5GHz का मीडियाटेक MT6750 ऑक्टा कोर प्रोसेसर भी शामिल है। इसमें 32GB की इंटरनल मेमोरी भी है और इसे आप मेमोरी कार्ड की सहायता से 2TB तक बढ़ा भी सकतें हैं।

Asus Zenfone 3s Max (Gold, 32 GB)

यह एक 4G VoLTE  है, जो लेटेस्ट एंड्राइड 7.0 नॉगट के साथ उपलब्ध है। यूजर इंटरफेस को बेहतर बनाने के लिए आसूस ने इसमें अपने जेन UI 3.0 का इस्तेमाल किया है। 13MP का बैक कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा इसके फीचर को और बेहतर बनाते है।

चूँकि यह एक पूर्णतः मेटल बॉडी फ़ोन है, और ब्लैक और गोल्ड कलर में उपलब्ध है। आप इसे ऑनलाइन सिर्फ फ्लिपकार्ट से खरीद सकतें हैं। इसकी कीमत सिर्फ₹14,999 है।  3 दिन की बैटरी बैकअप वाला बजट फोन ज़ेनफोन 3S मैक्स ZC521TL.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.