अपने दिमाग़ की कसरत कर माइंड पावर बढ़ाने के लिए डाउनलोड करें ये एप

आज तक तो हम सिर्फ़ पहेलियों को दिमाग़ की कसरत का ज़रिया समझते थे, लेकिन विश्व के शीर्ष मस्तिष्क वैज्ञानिकों और गेम डिवेलपर ने साथ मिल कर एक ऐसा एप तैयार किया है, तो वाक़ई आपके दिमाग़ की कसरत करवा उसकी क्षमता बढ़ा सकता है।

इस एप के माध्यम से आप अपने दिमाग़ की “यादाश्त क्षमता (मेमोरी पावर), एकाग्राचित्तता, भाषा ज्ञान, मानसिक क्षमता, समस्या को सुलझाने के कौशल, समन्वय, भावात्मक क्षमता, संज्ञानात्मक कौशल और नियंत्रण का अभ्यास कर अपने माइंड पावर को बढ़ा सकते है।
mind power badhane ke liye app

Peak – Brain Training (पीक ब्रेन ट्रेनिंग)

Peak – Brain Training नाम का यह एप आपको विभिन्न गेम के द्वारा मनोरंजक तरीक़े से मानसिक चुनौतियों का अभ्यास करवाता है, जिससे आप सहज ही अपने माइंड को ट्रेनिंग देकर उसकी क्षमता को बढ़ा सकते है।
इस एप को गूगल की और से वर्ष के सबसे सर्वश्रेष्ठ एप में जगह मिली है और इसे 1.5 करोड़ से भी ज़्यादा लोग डाउनलोड कर प्रयोग कर चुके है।
mind power badhane ke liye app

यहाँ डाउनलोड करें ये एप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.