किसी भी इमेज में लगे टेक्स्ट को ऐसे करे कॉपी

हम आपको कुछ न कुछ नया बताने का प्रयास करते रहते है ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहे और इस बार भी हम ऐसा ही कुछ करने वाले है….

हम आमतौर पर  देखते आये है कि हमारे पास व्हाट्सएप्प , फेसबुक में बहुत से इमेज आते है जिसमे quotes, जोक्स और शायरी लिखी होती है जिसे हम टेक्स्ट के द्वारा दुसरो को भेजना चाहते है पर भेज नही पाते , कुछ लोग इमेज को  सामने रखकर उस इमेज में लिखे हुए वर्ड्स को टाइप करते है और टेक्स्ट में कन्वर्ट  करते है। लेकिन अगर  ऐसा ही कुछ करते है या फिर किसी इमेज में लिखे हुए वर्ड्स को टेक्स्ट में कन्वर्ट करना चाहते है.

image me lage huye text ko aise kare copy

तो आज हम आपको ऐसा तरीका बातएंगे जिससे आप आसानी से किसी भी इमेज में लगे टेक्स्ट को कॉपी कर सकते है।

इमेज में लगे टेक्स्ट को ऐसे करे कॉपी :-

पहला तरीका:- 
  1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में MS Office ओपन करे उसके बाद वहाँ से Microsoft Onenote सॉफ्टवेर ओपन करे।
  2. Microoft Onenote ओपन होने के बाद आप Insert >>Pictures >> From files के ऑप्शन में जाए और उस इमेज को सेलेक्ट करे जिसका टेक्स्ट आपको कॉपी करना है।
  3. उसके बाद जब वह इमेज ओपन हो जाए तब उसपर Right क्लिक करे ।
  4. उस इमेज पर जैसे ही आप अपने माउस से Right क्लिक करेंगे वहा आपको Copy Text from Image का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करे और उस टेक्स्ट को कॉपी करे ।
  5. कॉपी किये गए टेक्स्ट को आप कही भी कॉपी कर सकते हो।
दूसरा तरीका :-
आप किसी भी इमेज में लगे हुए टेक्स्ट को आसानी से कन्वर्ट कर सकते हो इसके लिए आपको ऑनलाइन एडिटिंग करनी पड़ेगी आप निचे दिए गए वेबसाइटो में इमेज अपलोड करके उस टेक्स्ट को आसानी से कॉपी कर सकते हो :-
  1. www.ocrconvert.com
  2. www.onlineocr.net
  3. www.convertimagetotext.net

 

तो दोस्तों इन दो तरीको से आप आसानी से किसी भी इमेज में लगे टेक्स्ट को कॉपी कर सकते है।
धन्यवाद 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.