मुफ्त एसएमएस करने का सबसे आसान तरीका

send free sms to everyone
अक्सर ऐसा होता है कि आपके फोन में एसएमएस जैसी सुविधाओं का इस्तेमाल करने पर 1-2 रुपये आपके मुख्य खाते से कट जातें हैं। हमें एसएमएस की जरुरत कई अप्प्स के होम के बाद भी पड़ती है। भले ही आपके पास व्हाट्सएप्प हो और फेसबुक हो लेकिन अगर सामने वाला इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करता तो एसएमएस ही आखिरी विकल्प होता है।
हमसे जुड़े कई ऐसे कांटेक्ट हैं जो स्मार्टफोन नहीं इस्तेमाल करतें हैं, और उनको कुछ भी इनफार्मेशन भेजने के लिए हमें एसएमएस का सहारा लेना पड़ता है, लेकिन ये एसएमएस हमारी जेब पर भरी पड़ जातें हैं। आज हम आपको एसएमएस लड़ने का मुफ्त तरीका बताएंगे ताकि आपके आपमें मैन बैलेंस को कटने से बचा सकें।

फ्री एसएमएस करने का आसान तरीका:

1. सबसे पहले प्लेस्टोर से way2sms एप्प को इनस्टॉल कर लें।
 
2. इसके बाद एप्प को ओपन करें
 
3. चूँकि इस एप्प में आपको आपकी पसंदीदा भाषा में ख़बरें भी मिलेंगी तो आप अपनी पसंदीदा भाषा चुन लें।

4. अब आप जिन राज्यों की खबर पढ़ें चाहतें हैं उन्हें सेलेक्ट कर लें।


5. अपनी पसंद के राज्यों को चुनने के बाद आपको तीन बार ऊपर की तरफ स्लाइड करना है, Ok Got It! पर क्लिक करें। और सबसे ऊपर दायीं तरफ सन्देश के चिन्ह पर क्लिक करें।



6. अब आप अपना मौजूदा फोन नंबर दाल दीजिए।

7. अब आपको OTP एसएमएस प्राप्त होगा, आप उसे डाल लें।

8. अब आप अपने किसी भी कॉन्टेक्ट को चुन कर उसे फ्री एसएमएस भेज सकतें हैं।

नोट: इस एप्प के जरिये एसएमएस भेजनें के लिए आपके पास चालू कनेक्शन होना चाहिए चाहे वो मोबाइल डाटा हो या वाई-फाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.