Samsung के इस मोबाइल की बैटरी चलेगी 300 घंटे से ज्यादा

आपको तो पता ही होगा की पिछले महीने में कितने फोनों के बारे में बात लिक हुईं हैं और पहले तो एप्पल के फोन की बात फोन आने से पहले ही छप गई थी।लेकिन इन बातों को देखते हुए सैमसंग कम्पनी ने अपना नया माडल सैमसंग गैलेक्सी फोल्डर 2 को लॉन्च किया है।

Samsung के इस मोबाइल की बैटरी चलेगी 300 घंटे से ज्यादा

samsung galaxy folder note 2 review in hindi
Image Source 

गैलिक्सी फ़ोल्डर २  फ़ोन के फ़ीचर और विवरण:

  • यह ऐंड्रॉयड के वर्जन 6.0 मार्शमैलो पर काम करेगा।
  • आपको यह भी बता देते है की इस फोन में आपको 1.4 GHz का क्वॉडकोर स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट मिलेगा।
  • और अगर इसकी रैम की बात करें तो आपको इसमें 2GB रैम मिलेगी।
  • आपको इसके साथ ही 16 GB की मेमोरी साथ में मिलती है और आप अपने मेमोरी कार्ड के साथ इसे 128 GB तक बढा सकते हैं।
  • अगर डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आपको 3.8 inch की WVGA डिस्प्ले और फोन का रिवोल्यूशन भी 480*800 में मिलेगा।
  • इस फोन के कैमरे की बात की जाये तो आपको रियर कैमरा 8 mp के साथ एलईडी फ्लैश और फ्रंट कैमरे में आपको 5mp का कैमरा मिलेगा।
  • इस फोन की बैटरी आपको 1950 mAH की मिलेगी और साथ में कम्पनी ने यह दावा भी किया है की इस फोन की बैटरी का स्टैंडबाइ टाइम बहुत अच्छा होगा जो तकरीबन 300 घंटों से ज्यादा माना जा रहा है।
यह नया गैलेक्सी फोल्डर-2 4G LTE में होगा। और भी बहुत सारे functions की बात कही गई है इसमें ।

भारत में कब से उपलब्ध होगा ये मोबाइल

इस फोन को सैमसंग में चीनी मोबाइल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है, लेकिन सैमसंग ने इसके Price के बारे में कोई बात जारी नहीं की है।

लेकिन इस फोन को भारत में आने में अभी थोडा Time लग सकता है। इसके लिए आपको थोडा इंतज़ार करना पड सकता है।

आशा करता हूँ कि दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.