फ़ेसबुक के बारे मे 10 रोचक फैक्ट्स जानिये

facebook ke baare me 10 rochak facts jaaniye

आजकल सोशियल नेटवर्किंग की दुनिया बहुत तेजी से बढ़ते जा रही है जिसमे से फ़ेसबुक सबसे अव्वल है। आज हर किसी के पास खुद का अपना  एक फ़ेसबुक अकाउंट है। सब कोई फ़ेसबुक चलाना जानते है पर बहुत से लोग ऐसे है जो फ़ेसबुक के बारे मे नही जानते है लेकिन  आज हम आपको फ़ेसबुक के बारे मे कुछ ऐसे रोचक फैक्ट्स बतायेंगे जिसे आप शायद ही जानते होंगे।

 

फ़ेसबुक के बारे मे 10 रोचक फैक्ट्स –

1. क्या आपने कभी सोचा है कि फ़ेसबुक का रंग नीला ही क्यों है? नही ना !
दरअसल फ़ेसबुक का रंग नीला इसलिये है क्योंकि फ़ेसबुक के CEO और फाउंडर मार्क जकरबर्ग अच्छी तरह से केवल नीला रंग ही देख सकते है दरअसल उन्हे रेड-ग्रीन कलर ब्लाइंडनेस है इसलिये फ़ेसबुक का रंग नीला है।

2. फ़ेसबुक अकाउंट्स मे रोजाना 600,000 हैकिंग अटैक्स होते है।

3. औसतन फ़ेसबुक मे US यूज़र्स प्रतिदिन कम से कम 40 मिनिट्स का वक़्त बिताते है।

4. जिस-जिस साइट पर  आपने फ़ेसबुक द्वारा विज़िट किया है उन सभी गतिविधियों को फ़ेसबुक ट्रैक करता है, भले ही बाद मे आपने अपना  अकाउंट sign out क्यों ना कर लिया हो।

5. ऐसा सर्वे मे पाया गया है कि जिन लोगो ने भी फ़ेसबुक जॉइन किया है उनमे से हर 3 लोगो मे से 1 इंसान अपनी लाइफ से खुश नही है।

6. हर स्मार्टफोन यूज़र्स 1 दिन मे 14 बार अपना फ़ेसबुक अकाउंट चेक करते है।

7. फ़ेसबुक के CEO मि.मार्क जकरबर्ग दुनिया के 23वे. सबसे अमीर इंसान है

8. पूरे विश्व मे सबसे ज्यादा फ़ेसबुक के अकाउंट्स पुरुषों से ज्यादा महिलाओ के है..जहाँ महिला 57% और पुरुष 43% है।

9. फ़ेसबुक मे रोजाना लगभग 250 मिलियन फोटोज अपलोड की जाती है।

10. सबसे मजेदार बात यह है कि जब भी आप फ़ेसबुक पर log in करके अपने home मेनु मे है तो उस वक़्त आपका url होता है- https://www.facebook.com
अगर आप इसी url के बाद /4 जोड़ देंगे (https://www.facebook.com/4)  तो आप सीधा..मार्क जकरबर्ग की वॉल पर पहुँच जायेंगे।

तो दोस्तो यह थी फ़ेसबुक की कुछ रोचक फेक्ट्स जिसे आप जानकर अचम्भीत हुये होंगे…उमीद है यह पोस्ट आपको पसंद आयी होगी

धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.