3G मोबाइल मे 4G Jio सिम चलाये

3g mobile me 4g sim kaise chalayen

हेलो !!! दोस्तो

आप सभी जानते है कि Jio सिम चारो तरफ़ छाया हुआ है जिसमें कंपनी ने अपने सभी ग्राहकों को 31दिसम्बर तक फ़्री कॉलिंग , फ़्री नेट और फ़्री मेसेज की सेवा देने की घोषणा की है ।

जीओ सिम की सेवा  का लाभ लेने के लिये आपके पास 4G मोबाइल होना ज़रूरी है पर दिक्कत ये है की ज्यादातर लोगो के पास फिलहाल अभी 3G मोबाइल है जिसके कारण वश वो सेवा का लाभ उठाने मे असमर्थ है

तो क्या हम 3G मोबाइल मे हम कभी भी इस सेवा का लाभ नही उठा पायेंगे ?

नही ऐसा बिल्कुल नही है । हमे उदास होने की ज़रूरत नही है क्युकी आज हम आपको ऐसी ट्रिक बतायेंगे जिसे आप जीओ सिम का लाभ अपने 3G मोबाइल मे भी  उठा सकते है ।

इन्हें भी पढ़ें:

वाकई ये एक खुशखबरी है, है न ??

तो चलिये हम आपको पहले ये बताते है कि जीओ सिम कैसे प्राप्त करे

जीओ सिम प्राप्त कैसे करे ?

1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल से ये नंबर डायल करे 1800-200-200-2

2. इस नंबर को डायल करने के बाद आपके मोबाइल मे एक मेसेज आयॆगा उस मेसेज मे एक लिंक होगा उसे आपको ओपन करना है जो सीधे आपको प्लेस्टोर पर ले जायगा ।

3. वहाँ से आप माय जीओ एप्प डाउनलोड करके इनस्टॉल कर ले

4. एप्प इनस्टॉल करने के बाद गेट जीओ सिम (get jio sim )>>पर क्लिक करे उसके बाद एग्री >>(agree) >> फ़िर (get jio sim offer ) पर क्लिक करे

5. उसके बाद आप अपनी लोकेशन (location) सेट करे फ़िर (next) कर दे ।

6. आपके मोबाइल स्क्रीन मे एक कोड दिखाई देगा । इस ऑफर कोड को कही नोट करले

ऑफर कोड मिलने के बाद क्या करना होगा ?

ऑफर कोड मिलने के बाद आपको कुछ दस्तावेज तैयार रखना है आइये हम बताते है

1. आधार कार्ड या पेन कार्ड की फोटोकॉपी
2. दो पासपोर्ट साइज़ फोटो
3. ऑफर कोड जिसे हमने जीओ एप्प से जनरेट किया था

ये सभी दस्तावेज लेकर आप अपने नज़दीकी रिलायंस जीओ सिम रिटेलर के पास जाकर आप जीओ सिम मुफ्त मे प्राप्त कर सकते है ।

इन्हें भी पढ़ें:

 

3G मोबाइल मे 4G सिम कैसे चलाये ?

3G मोबाइल में Jio sim चलाने के तरीक़े ट्राई करने से पहले आपकी जीयो SIM का ऐक्टिवेट होना आवश्यक है, यदि अभी तक भी आपकी SIM ऐक्टिवेट नहीं हुई है तो JIO SIM को ऐक्टिवेट करवाने का तरीक़ा और कॉन्फ़र्मेशन की जानकारी पहले पढ़ें। ई-KYC की सुविधा से आप अपनी JIO सीम चाँद घंटों में भी ऐक्टिवेट करवा सकेंगे।

एक बार जब आपकी SIM ऐक्टिवेट हो चुकी है,  आप अपने 3G फ़ोन में जीयो की 4G सीम चलाने के लिए इन तरीक़ों को आज़मा सकते है, हालाँकि ये तरीक़े सभी फ़ोन पर नहीं चलते और हो सकता है कि इन सभी तरीक़ों को ट्राई करने के बाद भी आपके फ़ोन पर Jio 4G सीम ना चले, ऐसे में आपको नया Volte फ़ोन लेना होगा।

> पहला तरीक़ा : MTK Engineering App

1. प्लेस्टोर से MTK Engineering App डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लीजिये

2. उसके बाद आप अपने मोबाइल का कोड डाले

3. MTK सेट्टिंग पर क्लिक करे फ़िर उसके बाद वहाँ Preffered Network select करे

4. नेटवर्क मोड LTE , WCDMA या GSM मोड सेलेक्ट करे और सेट्टिंग सेव करले

5. फाइनल स्टेप मे मोबाइल को रिस्टार्ट करो

आप 3G मोबाइल मे 4G का लुत्फ उठाने के लिये तैयार है

 

> दूसरा तरीक़ा: Xorware 2G/3g/4g App

1. इसमें आप इन एप को डाउनलोड करें, एक एप से ना चले तो दूसरे एप से कोशिश करें:
2. इन एप को डाउनलोड कर इंस्टॉल करें और इसमें सभी network mode के रूप में 4G का चयन करें
3. इन सेट्टिंग को सहेजने के बाद, फ़ोन को reboot करें और 10 min तक इंतज़ार करें
4. इसके बाद फ़ोन में अपनी Jio SIM डालें और 10-20 मिनट तक प्रतीक्षा करें।
नोट: इस ट्रिक के साथ आपके फ़ोन में सिर्फ़ जीयो डेटा ही चालू होगा, कॉल नहीं। कॉल करने के लिए आप Jio 4G Voice App डाउनलोड कोशिश कर सकते है।
वैसे उपरोक्त तरीक़े सिर्फ़ Mediatek प्रासेसर वाले मोबाइल के साथ ही चलेंगे, अधिक और अन्य मोबाइल के तरीक़ों के लिए आप निम्न लिंक पर देख सकते है:
धन्यवाद

3 Replies to “3G मोबाइल मे 4G Jio सिम चलाये

  1. आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल मंगलवार (13-09-2016) को "खूब फूलो और फलो बेटा नितिन!" (चर्चा अंक-2464)) पर भी होगी।

    सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।

    चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट अक्सर नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
    जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    सादर…!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.