जीमेल पर किसी एक ईमेल से आये सभी ईमेल एक साथ डिलीट कैसे करें?

gmail par ek email ke mail ex sath delete kaise

यदि आपके जीमेल में किसी ईमेल आईडी से बहुत सारे अनचाहे ईमेल आये हुए है, तो आप उन्हें बिना पढ़े एक साथ डिलीट भी कर सकते है।

 

कैसे डिलीट करें किसी एक ईमेल आईडी के  सारे ईमेल

अपने जीमेल खाते में लोगिन करने के बाद आप निम्न प्रकार से किसी ईमेल आईडी विशेष से आये सभी ईमेल सन्देश एक साथ डिलीट कर सकते है:
  1. वह ईमेल आईडी चुने और कॉपी कर लें, जिसके सन्देश डिलीट करने है।
  2. फिर ईमेल के सर्च बार में जाकर from : ईमेल आईडी लिखें और एंटर दबाएं
  3. उस ईमेल आईडी के सारे ईमेल परिणाम में आ जायेंगे
  4. यहाँ Select बटन पर क्लिक करके सभी ईमेल सेलेक्ट कर लें
  5. 100 से ज्यादा ईमेल होने पर आपको निम्न लिंक सन्देश दिखाई देगा।
  6. इस लिंक पर क्लिक करके इस ईमेल आईडी से आये सभी सन्देश सेलेक्ट कर लें
  7. इसके बाद डिलीट बटन पर क्लिक करें
  8. आपको निम्न अलर्ट सन्देश दिखाई देगा, इस पर में ‘ok’ क्लिक करें।
  9. अब इस ईमेल आईडी से आये सभी सन्देश डिलीट हो गए है और आपके इनबॉक्स में नहीं दिखाई देंगे

    एक डोमेन/वेबसाइट के सभी सन्देश करें एक साथ डिलीट

    आप इस तरीके से किसी एक वेबसाइट/डोमेन से आये सभी सन्देश भी एक साथ डिलीट कर सकते है, इसके लिए सर्च बार में from: डोमेन नाम लिख कर खोजें
आपको ये जीमेल टिप्स कैसा लगा? हमें कमेंट कर के बताएं, आपसे अनुरोध है कि आप इस अपने फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें, धन्यवाद।

2 Replies to “जीमेल पर किसी एक ईमेल से आये सभी ईमेल एक साथ डिलीट कैसे करें?

  1. Gmail मे 100 से ज्यादा ईमेल एक बार मे नही दिखाता है। अलग अलग ईमेल ID से ईमेल आया हो तब बहुत टाईम लगता है Delete करने मे।

    पोस्ट और ब्लाग बहुत अच्छा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.