अपने हवाई सफ़र को कैसे बनायें सस्ता

हवाई यात्रा का टिकट सस्ता

कैसे बुक करें अपनी हवाई यात्रा के टिकट को सस्ता

अपने अगले हवाई सफ़र की टिकट बुक कराने से पहले इन बातों का ध्यान रखेंगे तो आपके हवाई किराये में निश्चित ही अच्छी खासी बचत होगी:

1. क्लियर ट्रिप हवाई किराया कैलेंडर : 

www.cleartrip.com/calendar

cleartrip.com की इस सेवा के माध्यम से आप आने वाले 7 महीनों के सभी दिनों में अपने चुने हुए स्थानों के लिए उपलब्ध सबसे सस्ते किराये के बारे में जान सकते है|

उदाहरण के लिए यदि मैं “जोधपुर से मुंबई” के लिए अगले ही दिन की हवाई टिकट बुक करवाना चाहूँ तो उसका हवाई किराया 5094/- रूपये है |

लेकिन यदि मैं क्लियर ट्रिप कैलेंडर का प्रयोग करूँ तो मैं आसानी से जान सकता हूँ की इसी रूट के लिए Feb 2016 में टिकट 2612/- रूपये में मिल रहा है|
इसलिए यदि मैं कुछ समय पहले से योजना बना कर अपनी हवाई यात्रा कर रहा हूँ तो क्लियर ट्रिप कैलेंडर के माध्यम से जान सकता हूँ कि कौन से दिन का हवाई किराया सबसे कम है| इस प्रकार आप अपने हवाई सफ़र को बहुत सस्ता बना सकते है|
इस कैलेंडर के प्रयोग के लिए यहाँ जाएँ:

2. मेक माय ट्रिप मोबाइल एप 

makemytrip एक ऑनलाइन बुकिंग सेवा है जिसका प्रयोग आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर इन्टरनेट ब्राउज़र के माध्यम से या अपने मोबाइल पर एप डाउनलोड कर के कर सकते है|
यह कंपनी वर्तमान में अपने एप को डाउनलोड करने पर आपको 500/- रूपये के बैलेंस देती है, जिसका प्रयोग आप उस एप से किसी भी प्रकार की टिकट बुक करवाते समय कर सकते है|
इसका मतलब हुआ यदि आप इस एप को डाउनलोड कर उससे टिकट बुक करेंगे तो कम से कम 500/- रूपये की बचत तो निश्चित है|
इसके लिए आप इस एप को निम्न लिंक से डाउनलोड करें:
इस एप पर 500/- से अधिक बैलेंस मुफ्त प्राप्त करने के लिए आपको अपने परिवार और दोस्तों को इस एप का लिंक भेजना होगा, लिंक के लिए आप इस एप के मेनू में जाकर “Refer & Earn” पर जाएँ|

आपके भेजे गए लिंक से जो भी इस एप को डाउनलोड करेगा उसको तुरंत 500/- रूपये का बैलेंस मिलेगा और आपको उनके एप इनस्टॉल करते ही 200/- रूपये और उनके टिकट बुक करवाते ही 800/- रूपये तक का बैलेंस मुफ्त मिल जायेगा|

इस ऑफर के तहत आप 10,000/- रूपये तक का बैलेंस मुफ्त प्राप्त कर सकते है, जिसका उपयोग आप अपनी किसी भी प्रकार की यात्रा की बुकिंग के दौरान कर सकते है
अभी डाउनलोड करें यह एप निम्न लिंक से:

3. क्रेडिट कार्ड और बैंक के ऑफर 

अपने हवाई किराये में बचत के लिए आपको आपके क्रेडिट कार्ड और बैंक के माध्यम से उपलब्ध ऑफर पर भी नजर रखनी होगी|
उदाहरण के लिए यदि मेरे पास HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो मैं निम्न कोड के प्रयोग से बुकिंग के दौरान अतिरिक्त 800/- रूपये तक का लाभ प्राप्त कर सकता हूँ| 
कुछ ऑफर के तहत आपका किराया कम हो जाता है और तो कुछ अन्य ऑफर में आपको पैसे आपके बैलेंस में वापस प्राप्त हो जाते है|
विभिन्न बैंक और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से मिलने वाले इन ऑफर और कोड के बारे में आप यहाँ से जान सकते है:

4. ऑनलाइन यात्रा क्रेडिट कार्ड 

यदि आप नियमित रूप से हवाई सफ़र करते है तो आपके लिए ऐसे क्रेडिट कार्ड फायदे का सौदा हो सकते है जो हर यात्रा के साथ मुफ्त हवाई यात्रा माइल्स उपलब्ध करवाते है| इन हवाई यात्रा माइल्स का उपयोग आप भविष्य में किराये के रूप में कर सकते है| इसके लिए आप अपने बैंक से संपर्क कर सकते है|
उदाहरण के लिए सिटी बैंक निम्न क्रेडिट कार्ड हवाई यात्रा करने वालों के लिए उपलब्ध करवाता है:
इस प्रकार के सभी एयरलाइन्स कार्ड के बारे में ज्यादा जानकारी आप यहाँ से प्राप्त कर सकते है:

5. मोबाइल वॉलेट पेमेंट:

क्या आप जानते है कि यदि आप किसी भी प्रकार का मोबाइल या ऑनलाइन पेमेंट payUmoney के माध्यम से करते है तो आपको अदा की जाने वाली राशि पर 1% का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलता है|

इसके लिए आप खरीद के दौरान या उससे पहले, पैसे payUmoney के वॉलेट अकाउंट के डाल सकते है|
payUmoney वॉलेट पर अपना मुफ्त अकाउंट बनाने के लिए यहाँ जाएँ:

6. मोबाइल वॉलेट कैश-बेक ऑफर 

वर्तमान में मोबाइल पेमेंट वॉलेट आपको मोबाइल रिचार्ज से लगाकर आपके हर खर्च पर विभिन्न ऑफर के तहत कैश-बेक देते है| 
यदि आप अपने सभी मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट और अन्य ऑनलाइन शौपिंग के दौरान इन ऑफर का पूरा लाभ लेते हैं तो आपको अच्छा खासा पैसा कैश-बेक के माध्यम से इन मोबाइल वॉलेट में मिल जायेगा, जिसका उपयोग आप अपनी हवाई यात्रा के टिकट के पेमेंट के दौरान कर सकते है|
उदाहरण के लिए यदि आप paytm पे.टी.एम्. का प्रयोग करते हो तो आप वहां मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट, डी.टी.एच. रिचार्ज, बस टिकट बुकिंग सहित कई अन्य प्रकार के खर्च पर नियमित रूप से कैश-बेक प्राप्त कर सकते है|

कई अन्य मोबाइल पेमेंट सेवाओं के माध्यम से अपने नियमित खर्च पर मिलने वाले कैश-बेक के ऑफर की जानकारी आप निम्न वेबसाइट पर पा सकते है:

7. पे-बेक पॉइंट्स

पे-बेक पॉइंट नाम की सेवा से जुड़ कर भी आप अपने हर प्रकार के खर्च पर अच्छी बचत कर सकते है| इस मुफ्त सेवा के लिए आपको कुछ भी खर्च नहीं करना पड़ता, बल्कि जब भी आप किसी भी प्रकार का पेमेंट करते को कुछ पॉइंट आपके पे-पैक खाते में जुड़ जाते है|
लम्बे समय के बाद आपके पे-बेक खाते में अच्छे खासे पॉइंट हो जाते है जिनका उपयोग आप किसी भी एयरलाइन टिकट को बुक करवाते समय कर सकते है|  पे-बेक के 4 पॉइंट 1 रूपये के बराबर होते है|   
इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ जाएँ:

8. एयरलाइन्स द्वारा सेल और ऑफर 

कभी कभी एयरलाइन अपनी वेबसाइट या मोबाइल एप के माध्यम से कई प्रकार के ऑफर उपलब्ध कराती है, जहाँ वे कुछ टिकट को कम किराये में बेचते है, जब भी ऐसे ऑफर उपलब्ध होते है समाचार के माध्यम से आपको इसकी जानकारी मिल जाती है|
आशा करते है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी और लाभप्रद हो, धन्यवाद!

One Reply to “अपने हवाई सफ़र को कैसे बनायें सस्ता”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.