क्या करें जब फोन करना हो फटाफट चार्ज ?

फोन फटाफट चार्ज

कई बार हम बड़ी जल्दी में होते है और उसी समय हमें याद आता है कि हमारा फोन चार्ज नहीं है । ऐसे समय में हम चाहते है कि  हमारा फोन जल्दी से जल्दी चार्ज हो जाएँ ।

ऐसे समय में यदि आप निम्न टिप्स को ध्यान रखेंगे तो आपका फोन जल्दी चार्ज होगा :
  1. फंक्शन बंद कर दें : अपने फोन में वाई फाई, डेटा, ब्लूटूथ, जी. पी. एस, सिंक, वाइब्रेशन इत्यादि सारे फंक्शन बंद कर दें, जिससे फोन चार्ज होने के दौरान बैटरी खर्च न हो । 
  2. एयरप्लेन मोड: सबसे बढ़िया तो यदि रहेगा कि अपने फोन का एयरप्लेन मोड ओन कर दें,जिससे फोन का बैटरी खर्च न्यूनतम हो जाये । 
  3. दीवार सॉकेट का इस्तेमाल करें : अपने फोन को लैपटॉप या कंप्यूटर के बजाय दीवार पर लगे इलेक्ट्रिक सॉकेट से चार्ज करें । 
  4. स्क्रीन ऑफ कर दें : चार्जिंग के दौरान फोन की स्क्रीन ऑफ कर के रख दें और बीच में बार बार स्क्रीन चालू न करें । 
  5. प्रयोग न करें : चार्जिंग के दौरान फोन का प्रयोग न करें । 
  6. सारे एेप बंद रखें : चार्जिंग में लगाते समय फोन के सारे एप किसी एप-किलर या सेटिंग में जाकर बंद कर दें जिससे कोई भी एप बैकग्राउंड में न चलता रहे । 
अगली बार जब जल्दबाजी में फोन को चार्ज पर लगाना हो तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें, आपका फोन जल्दी चार्ज होगा । 

मोबाइल फ़ोन फ़ास्ट चार्ज ,फोन फटाफट चार्ज, kaise karen mobile phone fast charge, मोबाइल फ़ोन फ़ास्ट चार्ज , Tech tips, mobile tips,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.