ये है सबसे ज्यादा बैटरी पॉवर वाले मोबाइल फ़ोन

अभी बाजार में पावरफुल बैटरी वाले फ़ोन की मांग ज्यादा हो रही क्यों कि फोन का प्रयोग करते हुए बैटरी ख़त्म हो जाना आम बात हो गयी है.

ये है सबसे ज्यादा बैटरी पॉवर वाले मोबाइल फ़ोन, इनकी बैटरी के पॉवर को नापने की यूनिट को ‘Ah’ के अंकित किया जाता है|

१. Philips W6610 :  5300 mAh की बैटरी क्षमता वाला ये फ़ोन अभी फ़िलहाल सबसे ज्यादा बैटरी पॉवर देने वाला फ़ोन है| अच्छी बैटरी के अतिरिक्त 10000/- से कम कीमत के इस फ़ोन में एंड्राइड का सिस्टम, 8 MP कैमरा, 5 इंच स्क्रीन, 1.5 GHz का चार-कोर का प्रोसेसर है.

२. Gionee Marathon M3 : 5000 mAh की बैटरी वाला फ़ोन 33 घंटे तक का टॉक-टाइम के अतिरिक्त HD स्क्रीन,HD विडियो रिकॉर्डिंग, 8 MP कैमरा इत्यादि खूबियों से लेस है.
३. Gionee Marathon M24200 mAh की बैटरी क्षमता वाला ये फ़ोन M3 से 3000 रूपये से ज्यादा तक सस्ता है लेकिन इसके फीचर उससे मिलते जुलते ही है.
४. Mitashi Thunderbolt Play4200 mAh बैटरी वाला ये फ़ोन गेमिंग के लिए बहुत अच्छा है|ये दुनिया का पहला फ़ोन है जिसमे गेमिंग के लिए अलग से जॉय-स्टिक कण्ट्रोल है| इसमें 5 इंच की IPS डिस्प्ले वाली HD स्क्रीन है|
५. Micromax Canvas Power4200 mAh का ये फ़ोन 6000 रूपये की रेंज में सबसे बेहतर बैटरी लाइफ देता है| फ्रंट और बेक दोनों तरफ कैमरा है और मुख्यकैमरा 5 MP की क्षमता का है|
६. Intex Aqua Powerये फ़ोन भी 4200 mAh की बैटरी वाला है| लेकिन 1 GB की रेम, 8 MP कैमरा और 5-inch IPS LCD वाले बेहतर डिस्प्ले के कारण इसकी कीमत 8000/- तक पहुँच जाती है|
७. Lava Fuel 604000 mAh की बैटरी बैकअप वाला ये फ़ोन भी गोरिल्ला ग्लास के साथ आता है|बेहतर डिस्प्ले वाले इस फ़ोन की कीमत भी 8000/- के आस पास है|
८. Xolo Q3000 हालाँकि इसकी बैटरी क्षमता 4000 mAh की है लेकिन 1080 रेजोलुशन की 5.7 इंच का डिस्प्ले, 2 GB रेम, 13 MP कैमरा और 1.5 GHz का प्रोसेसर इसे बहुत पावरफुल फ़ोन बनता है जो 15000/- से कम कीमत में उपलब्ध है|
९. Lenovo Vibe Z2 Pro यदि आप हाई एंड फ़ोन देख रहे है तो 4000 mAh की बैटरी पॉवर वाले इस फ़ोन में आपको 6 इंच का बड़ा डिस्प्ले, QHD डिस्प्ले, 2 GB रेम, 16 MP कैमरा, 2.5 GHz के प्रोसेसर वाला ये फ़ोन अपनी क्लास का बेहतरीन फ़ोन है|
इसके अतिरिक्त यदि आप हाल ही में नए जारी हुए और सबसे ज्यादा पसंद किये जा रहे फ़ोन देखना चाहते हो तो निम्न लिंक पर खोज सकते है|

फ्लिप्कार्ट मोबाइल, Badhiya Battery Mobile, Best Battery Mobiles, Flipkart

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.