कंप्यूटर स्लो काम करता है, तो बढ़ाएं इसकी ‘रेम’ मेमोरी

कंप्यूटर लैपटॉप रेम मेमोरी

पुराना कंप्यूटर / लैपटॉप स्लो काम करता है?

आप बहुत से उपाय कर चुके हैं लेकिन फिर भी आपका लैपटॉप या कंप्यूटर स्लो काम करता है, तो सबसे पहले इसकी ‘रेम’ मेमोरी चेक करें।

नए सॉफ्टवेयर खर्च करते है ज्यादा रेम मेमोरी 

वर्तमान दौर में वेबसाइट और सॉफ्टवेयर के लिए मेमोरी की आवश्यकता बढ़ती जा रही है और अभी की रेम साइज उस जरुरत को पूरा नहीं कर पा करी है। किसी भी कंप्यूटर को अपग्रेड करते समय सबसे पहला चुनाव ‘रेम’ मेमोरी का ही होता है क्यों की इसे अपग्रेड करते ही कम्प्यूटर की कार्यक्षमता और स्पीड में तुरंत फायदा होता है और वो भी कम बजट में|

रेम मेमोरी जोड़ कर बढ़ाएं अपने कंप्यूटर /लैपटॉप की स्पीड 

यदि आपके कंप्यूटर की ‘रेम’ 1 जीबी है तो इसे 2 जीबी करें, 2 जीबी है तो 4 जीबी और 4 जीबी है तो उसे 8 जीबी तक अपग्रेड करना ठीक रहेगा।

‘रेम मेमोरी’ को अपग्रेड करने से पहले इन बातों का ध्यान रखें 

  1. स्पीड : अपने कंप्यूटर के मदर-बोर्ड का विवरण देख लें और जाँच लें कि किस तरह की ‘रेम’ इसमें सपोर्ट करती है, रेम आपके मदरबोर्ड की स्पीड जैसे ‘1066MHz’ इत्यादि के अनुसार होनी चाहिए।
  2. कंप्यूटर टाइप: डेस्कटॉप कंप्यूटर और लैपटॉप की ‘रेम’ की साइज अलग अलग होती है, उसी इसका ध्यान रखें|
  3. रेम टाइप : देख लें की आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में किस टाइप की रेम है जैसे, DDR 2, DDR 3 इत्यादि. इसके लिए आप किंग्स्टन की वेबसाइट पर यहाँ जाएँ  और देखें की आपका कंप्यूटर कौनसी ‘रेम’ सपोर्ट करता है|
इसके बाद आप रेम मेमोरी को ऑनलाइन आर्डर करके खुद भी इनस्टॉल कर सकते है. ऑनलाइन आर्डर करने के लिए यहाँ जाएँ 

http://dl.flipkart.com/dl/search?as-show=on&affid=kheteshwa&q=rams+for+computers&as=on&as-pos=1_q_ram

ऑनलाइन आर्डर करने के फायदे 

  1. कम कीमत : किसी भी रिटेल स्टोर से ऑनलाइन में आपको अच्छी बचत हो जाएगी|
  2. पूरा विवरण :ऑनलाइन आपको हर मॉडल की रेम का पूरा विवरण मिलेगा, जिससे आप आसानी से अपनी जरुरत की रेम का चुनाव कर सकते है|
  3. होम डिलीवरी : आप घर बैठे ही आर्डर कर सकते है और ये आपके घर या आपके दिए पते पर डिलीवर हो जाएगी|

यहाँ करें ऑनलाइन आर्डर:

http://dl.flipkart.com/dl/search?as-show=on&affid=kheteshwa&q=rams+for+computers&as=on&as-pos=1_q_ram

अब जब आपके पास ‘रेम’ आ गयी है, तो आप खुद से भी इसे कंप्यूटर/लैपटॉप में इनस्टॉल कर सकते है, इसके लिए निचे दिए विडियो देखें|

लैपटॉप पर रेम खुद से अपग्रेड ऐसे करें

डेस्कटॉप पर रेम खुद से अपग्रेड ऐसे करें

Computer Tips, रेम’ मेमोरी, कंप्यूटर स्लो काम करता है, तो बढ़ाएं इसकी ‘रेम’ मेमोरी , computer slow kaam karta hai to badhayen uski RAM memory

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.