डबल स्क्रीन का योटाफ़ोन मोबाइल फ़ोन भारत में लांच

रूस की मोबाइल कंपनी ने भारत में दो स्क्रीन का फ़ोन बाजार में उतरा है. इस फ़ोन की सबसे बड़ी खासियत यही है की इसके दोनों तरफ डिस्प्ले स्क्रीन है और एक स्क्रीन हमेशा ऑन रहती है.

पहली स्क्रीन बाकी फोन की ही तरह है, लेकिन दूसरी स्क्रीन ई-इंक पेपर डिस्प्ले टेक्नोलॉजी से बनी है, जो बिलकुल पेपर की तरह दिखती है और उस पर पढने से आँखों को ज्यादा देर तक थकावट नहीं होती.

चाहे फ़ोन की बैटरी ख़त्म हो जाये लेकिन फ़ोन की एक स्क्रीन कभी बंद नहीं होगी, इस स्क्रीन पर आप ई-टिकेट, मैप, नोट या कोई अन्य जानकारी सेव करके उसे प्रयोग में ला सकते है.

इस फ़ोन का विवरण इस प्रकार है.

    • ऑपरेटिंग सिस्टम : एंड्राइड 4.2.2 (जेली बीन )
    • सीपीयू  : डबल कोर 1.7GHz, क्वालकोम स्नेप-ड्रैगन 
    • इलेक्ट्रॉनिक पेपर डिसप्ले
    • नेटवर्क सपोर्ट: 3G, 4G LTE
    • रेम : 2 GB
    • मेमोरी: 32 GB
    • वाई-फाई
    • मुख्य कैमरा : 13 MP, ऑटो-फोकस, LED  फ्लेश 
    • सामने का कैमरा 
    • बैटरी : 1800mAh
    • सम्पूर्ण विवरण के लिए यहाँ जाएँ 
यह फ़ोन सिर्फ फ्लिप्कार्ट पर ही उपलब्ध जिसे आप यहाँ खरीद सकते है.

योटाफ़ोन, योटाफोन, ऑनलाइन खरीददारी, online kharidadari, डबल स्क्रीन का योटाफ़ोन मोबाइल फ़ोन भारत में लांच, Double screen ka yotaphone bharat me launch

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.